बायपास की मांग को लेकर पत्रकारों ने सत्याग्रह किया
रिपोर्टर/विश्वजीत सेन
मनावर नगर के बायपास की मांग को लेकर पत्रकारों और सर्व समाज द्वारा मनावर के गांधी चौराहे पर 2 घंटे का सत्याग्रह किया
सामाजिक, राजनीतिक,व्यापारिक संगठनों के लगभग 1000 पदाधिकारियों ने शामिल होकर जनहित के इस मुद्दे पर अपना समर्थन दिया एवं भविष्य मे पत्रकारों एवं सर्व समाज द्वारा बड़े आंदोलन की स्थिति मे पूर्ण रूप से साथ देने का वादा किया
बता दें की मनावर नगर के बढ़ते यातायात के दबाव के कारण हमेशा लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है साथ ही सीमेंट फैक्ट्री के बड़े-बड़े ट्राले और रेत के डंपरों के कारण नगर के प्रमुख मार्गों पर दुर्घटना का अंदेशा तो बना ही रहता है कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके है नागरिकों द्वारा वर्षों से बायपास बनाने की मांग की जा रही है जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के राजनेताओं ने कई बार धरना दिया ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन इस और सरकार का ध्यान बिल्कुल भी नहीं है इसलिए पत्रकारों और सर्व समाज द्वारा बायपास रोड बनाने की मांग को लेकर आज दोपहर 12 से 2बजे तक मनावर के गांधी चौराहे पर सत्याग्रहआंदोलन किया गया तथा चेतावनी दी की मांग पूरी न होने की दशा में नगर बंद और बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी