पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने का लिया संकल्प नेपा लिमिटेड में स्वच्छता पखवाड़े हुआ समापन
रिपोर्ट – नरेश चौकसे
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया।प्रशासनिक भवन के केंद्रीय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक कार्य राम अलागेसन ने अफसर कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का नागरिक और धरती के निवासी होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम इस धरती को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण से मुक्त बनाएं। हमें पर्यावरण को बचाने के लिए खुद शुरुआत करनी चाहिए और अपने आसपास की जगह को साफ सुथरा और हरा भरा रखना चाहिए। अगर हर इंसान अपने आसपास की जगह को स्वच्छ बनाने लग जाए तो हम एक बेहतर पर्यावरण का निर्माण कर पाएंगे। महाप्रबंधक विपणन एवं वाणिज्यिक अजय गोयल ने कहा कि स्वच्छता हमें अपने आचरण में लाने की आवश्यकता हैं। विदेशों में कई सारे शहर बहुत सुंदर और स्वच्छ हैं क्योंकि, वहां के नागरिक पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और उसे तन मन धन से निभाते भी है। यदि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने लग