स्वामी आत्मानन्द विद्यालय उदयपुर मे छात्रों से प्रवेश शुल्क का आरोप बेबुनियाद, निराधार –प्रभारी प्रचार्य ओमप्रकाश गुप्ता
रिपोर्ट:कृष्णा कुमार
*सूरजपुर सरगुजा*/उदयपुर के झिरमिटी मे संचालित स्वामी आत्मानन्द विद्यालय कि हिंदी मीडियम स्कूल मे प्रवेश शुल्क विगत चार वर्षो से लिए जाने कि शिकायत तथा अखबारो मे भर्मित खबर को एक सीरे से खारिज करते हुए प्रचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है,
कहा कि चार वर्ष का आरोप निराधार है मुझे पद भार ग्रहण किये एक वर्ष ही हुए है,
जिसमे 450 एवं .650 रूपये शुल्क लेने का आरोप गलत है
बताया कि शासन के द्वारा दिए निर्देशानुसार छात्रों से नौ प्रकार कि शुल्क लिया जाता है, जो इस प्रकार है,कार्यकलाप, निर्धन छात्र सहायता, विज्ञानं क्लब निधि, बालचर निधि, रेड क्रांस निधि, क्रीड़ा शुल्क, विज्ञानं क्लब, विज्ञानं प्रायोगिक शुल्क, एवं परीक्षा शुल्क एक मुस्त नवमी दसमी कि छात्रों से 410.एवं 11.12.वी कि छात्रों से 445.रूपये का शुल्क लिया जाता है, जो सत्य है, जो कि
विकास निधि के नाम से शाशन के खातो मे अंतरण किया जाता है,
प्रचार्य ने कहा एक शिक्षक के विरूद्ध शो काज नोटिस जारी किया गया है, उनके द्वारा ही विद्यालय औऱ मुझे बदनाम करने का सड्यंत्र रचा है, जबकि सारे आरोप तथ्य विहीन है,
जो कि इस प्रकार का साजिश अत्यंत ही दुर्भाग्य पूर्ण प्रदर्शित करता है,
प्रभारी प्रचार्य ने अंत मे कहा कि अगर मेरे विरूद्ध शिकायत हुई है तो जांच होनी चाहिए
, मैं सम्पूर्ण जांच के लिए सदैव सहयोग करूंगा,
उन्होंने यह भी कहा कि समाचार पत्रों द्वारा बे आधार, खबर का प्रकाशन किया गया है, जो तथ्य विहीन है, जिससे विद्यालय का नाम धूमिल व छवि ख़राब करने कि कोशिस किया गया जो सरकारी संस्था के लिए उचित नहीं है, l