क्या नगर में फिर चोरियों का दौर शुरू हो गया

अतिव्यस्त्तम चौराहे पर चोरी,टूटे ताले
*टीकमगढ़:* नगर में चोरियों को लेकर लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर गई हैं,दर्जनों घरों में हुई चोरियों का पर्दाफाश न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं, हालाकि पुलिस कप्तान रोहित काशवानी के कार्यभार संभालने के बाद जिले में आपराधिक गतिविधियों में गिरावट देखी जा रहीं हैं!
आज नगर के अतिव्यस्त अस्पताल चौराहे पर स्थित प्रिया मेडिकल के ताले तोड़कर लगभग 1लाख रूपये की चोरी होने से पुनः सनसनी फैल गई, लोगों में फिर चर्चा होने लगी कि अब ठंड के सीजन शुरू होते ही क्या चोरी का दौर फिर शुरू होगा या पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली शीघ्र ही पर्दाफाश कर लोगों को आश्वस्त करेगे कि वर्तमान चुस्त-दुरुस्त पुलिस प्रशासन के चलते न सिर पकड़े जायेंगे,बल्कि पुरानी फाइलें भी खगाली जायेगी,और लोगों का मॉल वापिस दिलाया जायेगा!
रिपोर्ट डॉ. अरविन्द समेले