एक पेड़ मां के नाम, पौधारोपण के साथ पोषण माह का शुभारंभ किया गया
रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा
दिनांक 01/09/2024 से 30/09/2024 तक चलने वाले पोषण माह का शुभारंभ आज एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत ग्राम कलमा के आगनवाड़ी केंद्र स्कूल के परिसर मे फलदार और छायादार पौधे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ,परियोजना अधिकारी श्री जयदेस जोसफ पर्यवेक्षक नीतू हनवाल,अनिता राठोड की उपस्थिति में लगाए गये एवम टोंक खुर्द के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रो पर सरपंच,पंच की उपस्थिति मे पौधारोपण कर पोषण माह की शुरुआत की गयी।