गड्ढों से बचने में अनियंत्रित हुई यात्री बस रातभर चला भारी वर्षा का दौर
रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान।अंचल में रविवार शाम से सोमवार की सुबह तक भारी बारिश का क्रम चला।इससे क्षेत्र के सभी नदी नालों में उफान का पानी रहा।खेत पानी से भर गए हैं।गर्मी के कपास को नुकसानी की संभावना बताई गई है।क्षेत्र में कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना के समाचार नहीं है।सतर्कता बाबद थाना प्रभारी इलाप सिंह मुजाल्दे के साथ पुलिस बल सक्रिय बना रहा।सोमवार की सुबह चिरिया मार्ग पर ग्राम झगड़ी के निकट एक यात्री बस का चालक सड़क के गड्ढों से बचने के प्रयास में बस से नियंत्रण खो बैठा।यात्री बस सड़क छोड़कर खंती में जा घुसी।किसी प्रकार की कोई नुकसानी नहीं हुई है।घटना के बाद मौकास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।दूसरी घटना में ग्राम सेजला के फाटे के समीप एक बाईक सवार की बाइक फिसलकर रपट से नीचे चली गई।ग्रामीणों ने मदद कर बाईक को निकाला।सोमवार को वर्षा का क्रम ठिठका रहा।इस दिवस को लगे हाट में खरीददारी के दौर चले।शाम तक नदी नालों से उफान का पानी उतर चुका था।