पिछले रविवार अनुसार इस रविवार भी सिविल अस्पताल परिवार द्वारा आज दिनांक को श्रम दान किया गया
रिपोर्टर रामकेश पटेल
हटा सिविल अस्पताल के CBMO डॉ यू.एस.पटेल जी के नेतृत्व मै, बड़ा ही अच्छा कार्य किया जा रहा है, इससे हमारी अस्पताल मैं सफाई कर्मचारियों की कमी के होते हुए भी हमारी अस्पताल के समस्त कर्मचारियों द्वारा बड़ा ही सफल प्रयास किया जा रहा है ।
इस प्रकार की पहल और एकता रही हमारी अस्पताल मैं तो प्रदेश लेवल पर हम अपना नाम रोशन कर पाएंगे ।
आज उपस्थित अधिकारी एवम कर्मचारी में – *डॉ यू एस पटेल, डॉअनंत कुमार, डॉ. मनीष बहेरिया, रवि पटेल, अरविन्द नेमा, विक्रम सिंह, विशाल, उदय दुबे,हरिशंकर साहू , प्रिया दुबे, सबिता पाठक, नीलम कोरी, नितिन असाटी, रविंद्र, दिलीप पटेरिया,लाखन सिंह, राहुल, भज्जू पटेरिया, प्रदुम्न नामदेव, सोनू तिवारी, शिवम, पूरन रजक, ललित, मनीष, अस्सु एवम लेबर रूम दाईंया,* सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।