पाथाखेडा पुलिस व्दारा खदानों में चोरी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट राकेश नामदेव
सारणी/ बैतूल —विगत 02 माह में 10 से अधिक चोरों को खदानों चोरी से सम्बन्धित मामलों में भेजा चुका है जेल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय निश्चल एन झारिया के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमला जोशी एंव अनुविभागीय अधिकारी रोशन जैन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारणी अरविंद कुमरे एंव चौकी प्रभारी उनि वंशज श्रीवास्तव व्दारा आये दिन डब्लु सी, एल खदानों मे रात्रि के समय अज्ञात चोरो व्दारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने वाले चोरो की तलाश पतारसी की जा रही थी। जो की दिनाँक 08.07.2024 की रात्रि मे करीबन 12.30 बजे ताव-01 खदान से अज्ञात चोरो व्दारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने पर थाना सारणी मे अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4),305(ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपीयो की तलाश पतारसी के सीलसीलें में दिनांक 02.09.2024 पाथाखेडा पुलिस को मुखबीर व्दारा सूचना दी गई की उक्त मामलें में शामील शातीर चोर ड्रीलिंग कैम्प के बंद खण्डहर में एक व्यक्ति खदान में चोरी का माल बेचने के फिराक में खडा हुआ है , मुखबीर की सूचना पर पुलिस व्दारा तत्काल टीम गठीत कर ड्रीलिंग कैम्प के पास पहुँची जहाँ से आरोपी बाबुलाल सल्लाम पिता हलवन सल्लाम उम्र 20 साल नि. हीरापल्ला, तह. घोडोडोंगरी को धरदबोच कर आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल कीमत करीब 10000/- रुपये का बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । पूर्व में भी आरोपी बाबुलाल सल्लाम खदानों में चोरी से सम्बन्धित मामलों जेल जा चुका है