सीहोर भाजपा युवा मोर्चा का विवादित मामला फिर सुर्ख़ियों में
रिपोर्टर – महान कौशल
सीहोर ज़िले की आष्टा विधानसभा का मामला जहां दिनांक 14 अगस्त 2024 को भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान से कम्युनिटी हाल तक तिरंगा यात्रा वाहन रैली के रूप मे निकाली गई थी। जिसमे हल्के वाहन टकराने के बाद भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री महेंद्र ठाकुर से शुभम पांचाल की कहासुनी हो गई थी जिस पर से महेंद्र ठाकुर ने आगे देख लेने की धमकी दी थी। जैसे ही वाहन रैली कम्युनिटी हाल पहुची। वैसे ही महेंद्र ठाकुर एवं उनके साथीयो ने शुभम पांचाल की जमकर लात घूसे से पिटाई कर दी। यही नही बचाने आए गगन खत्री के साथ भी मारपीट की गई। जिसे एसडीओपी आकाश अमलकर एवं पुलिसकर्मियो ने शुभम को बचाया। उसके बाद लगातार एक सप्ताह से पुलिस मे रिपोर्ट लिखवाने के लिए भटकना पड़ा। यही नही उक्त माामला जब देश के चौथा स्तंभ की सुर्खियो मे बना। तब वरिष्ठ अधिकारीयो ने संज्ञान मे लिया और शुभम पांचाल की रिपोर्ट पर महेंद्र ठाकुर शिवराज ठाकुर, चरण ठाकुर,लव ठाकुर सूर्यभान ठाकुर सभी निवासी बापचा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। लेकिन दूसरे दिन महेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट पर शुभम पांचाल एवं गगन खत्री के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हो गया। जैसे ही झूठे प्रकरण की जानकारी शुभम पांचाल गगन खत्री को लगी तो उन्होने एक आवेदन पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं पुलिस महानिरीक्षक भोपाल को जाकर टीआई रवींद्र यादव द्वारा लिखी गई झूठी रिपोर्ट की शिकायत की। उन्होने अपने आवेदन मे लिखा कि पुलिस प्रशासन के सामने एवं दर्जनो लोगो के सामने मुझे व गगन खत्री के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। यही नही गगन खत्री को जातिवादी शब्दो से अपमानित भी किया। मारपीट के चलते मुझे चोट भी आई एवं डॉक्टर ने भी लिखा। उसके बाद भी टीआई यादव ने मेरे एंव मेरे दोस्त के खिलाफ जिसने मुझे बचाया उसके खिलाफ भी झूठी रिपोर्ट लिख ली। शुभम पांचाल ने पुलिस महानिरीक्षक को की गई शिकायत मे लिखा कि मेरे द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ गाली गलौच मारपीट नही की। बल्कि मुझे महेद्र ठाकुर एवं अन्य 10 से 15 लोगो ने बीच सड़क पर गाली गलौच कर मारपीट की। जो प्रशासन के सामने हुई। वही कुछ आम लोगो ने भी देखा है। प्रार्थी शुभम पांचाल, गगन खत्री ने हस्ताक्षर दिए हुए आवेदन मे पुलिस महानिरीक्षक से निवेदन किया कि निष्पक्ष जांच कराई जाए। एवं हम पर जो झूठा प्रकरण दर्ज किया है। उसे निरस्त किया जाए। एवं महेदंर ठाकुर एवं उसके साथी। पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि दोबारा खुलेआम कोई गुंडागर्दी नही कर सके। वही हमारी जान की भी सुरक्षा प्रदान की जाए। क्योकि महेद्र ठाकुर के पास बंदूक है। और हम दोनो की जान को खतरा है।