अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक चित्रलेखा देवी जी की कथा का आज द्वितीय दिवस जिसमें उन्होंने गौ माता और सनातन का महत्व श्रद्धालुओं को समझाया

चांद नगर में चल रही अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवी चित्रलेखा जी मुखारबिंद से संगीतमय भागवत कथा जिसमें द्वितीय दिवस में कथा उल्लेख करते हुए कहा कि,,सत्संग ही ईश्वर की प्राप्ति का एक मात्र साधन है सत्संग ही व्यक्ति के मन में एक नई ऊर्जा प्रदान करता है,, साथ ही गौ माता का जीवन में महत्व, बच्चों को सनांतन का महत्व, सनातन के प्रति जोड़ने की प्रेरणा माताओ पिताओं को दी। साथ ही बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं ने कथा संगीतमय आनंद लिया बंटी पटेल(नीरज ठाकुर) के द्वारा समस्त श्रद्धालुओं का अभिवादन किया गया।
रिपोर्टर- वीरेन्द्र धाकड़ चांद