साहड़ा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए महेंद्र मोनू साहू

पलारी | ग्राम पंचायत साहड़ा में रात्रि कालीन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बीजेपी कार्यकारणी सदस्य श्री महेन्द्र मोनू साहू , अध्यक्षता उमेश यदु भाजपा मण्डल संडी , श्री मोनू जी ने युवाओं को अपने सत्य सनातन धर्म के युवाओं को प्रति जागरूक कर सदा सनातन धर्म की राह पर निरंतर चलने की प्रेरणा दी एवम् युवाओं को नशा पान से दूर रहने की प्रेरणा दी इस बीच उपस्थित जनपद सदस्य श्री कुशुमलता तुकाराम ध्रुव,सरपंच प्रतिनिधि श्री उत्तम साहू , उप सरपंच पति दुलरवा साहू वार्ड क्र.5 के पंच नंदू साहू, विद्याचरण शर्मा संतोष देवदास, वरन साहू ,राधेश्याम यादव , एवम् , जय महमाया गणेश उत्सव समिती के अध्यक्ष टिकेश्वर यादव उप अध्यक्ष गोपी साहू , कोषाध्यक्ष पोषण धीवर , सयोजक मनहरण ध्रुव ,मनीष साहू मूर्तिकार, संरक्षक संतोष देवदास , भाजपा सदस्य आशीष साहू , धर्मेंद्र साहू ,सतानंद साहू ,धनीराम साहू , ओमप्रकाश साहू ,राहुल साहू , चंदन साहू, महेन्द्र साहू , सोमेश साहू ,गजेंद्र साहू ,तिजराम साहू, थांगसिंग साहू, प्रकाश देवदास , गिरधर यादव, डायमंड यादव, नानू साहू , केशव कन्नौजे,उपस्थित थे
रिपोर्ट पनमेश्वर साहू