27 सितम्बर को पहुंची कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा बालाघाट जिले में 200 से अधिक सीट जितने का कमलेश्वर पटेल कर रहे दावा

जन आक्रोश यात्रा बालाघाट जिला के प्रभारी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल जी, बालाघाट जिला के अध्यक्ष वर्तमान विधायक संजय उईके जी, बालाघाट जिला पूर्व सांसद बोधसिंह भगत जी, लांजी क्षेत्र विधायक हिना कावरे जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे ,पुर्व परसवाड़ा विधायक मधु भगत ,हजारो कार्यकर्ता एवं हजारों जनता के सहयोग से जन आक्रोश यात्रा बैहर विधानसभा से होते हुए बिरसा सालटेकरी से लांजी की ओर यात्रा को जनता का अच्छा समर्थन मिलता दिख रहा है लांजी से बालाघाट 28 तारीख बालाघाट में तेज बारिश होने के बावजूद (जन आक्रोश यात्रा )को जनता का समर्थन मिलता दिख रहा था वारासिवनी कटंगी में प्रवेश करेगी प्रदेश सरकार के द्वारा इस जन आक्रोश यात्रा का एक ही उद्देश्य है की जनता के बीच में जाकर छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं हो रही है यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना और कमलनाथ जी को सरकार बनाने के आवाहन के साथ यह जन आक्रोशयात्रा निकली गई श्री पटेल ने कहा कि कमलनाथ की डेढ़ साल की सरकार ने बिजली बिल कम किया किसानों के कर्ज माफी की दिशा में काम किया और सरकार रहती तो अब तक समस्त किसानो की कर्ज माफ हो जाते पुराने समय में 300 रू पेंशन दिये जाते थे इसे बढ़ाकर 600 किया गया अगर कांग्रेस सरकार रहती तो यह पेंशन अभी तक 1 हजार हो जाता वहीं पूर्व सांसद बोधसिंह भगत ने प्रदेश की 18 साल की भाजपा सरकार को हटाने का आवाहन करते हुए केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन को निशाने पर लिया श्री बोधसिंह भगत ने कहा कि मंत्री थे तब घटिया खाद बीज व किसानों को बेचा गया और कंपनियों के साथ सौदा किया गया जिसे मेरा केंद्र मे विरोध किया तो उन्होंने मेरी शिकायत करते हुए भाजपा से टिकट कटवा दी मैंने बीजेपी छोड़ दिया अब मैं कांग्रेस के साथ हूं लांजी में यात्रा के आगमन को लेकर व्यापारियों ने कराया बंद लांजी में जन आक्रोश यात्रा के आगमन के पूर्व यहां के व्यापारी सहित अन्य द्वारा लांजी को बंद कराया गया हालांकि कुछ प्रतिष्ठान खुल गए बावजूद कुछ को बंद कर दिया गया इस दौरान बंद आयोजक की मांग रही कि क्षेत्र में डबल मनी के निवेशकों को उनकी राशि वापस लौटाई जाए इसी के चलते उन्होंने मनी के निवेशकों को उनकी राशि वापस लौटी जाए इसी के चलते उन्होंने बंद कराया था हालांकि इस बंद के आयोजक को लेकर सवाल उठे और कहा गया कि चुनाव के समय इस तरह के निवेशकों को राशि वापस दिलाने की मांग दिख रही है जबकि भाजपा सत्ता में रही है और पूरी कार्रवाई उनके प्रशासन ने की है ऐसे में राशि दिलाए जाने का कार्य बीजेपी और उनके प्रशासन को करने चाहिए मौजूदा सरकार के द्वारा उन की उपस्थिति में किए गए जनता के साथ धोखा कभी माफ नहीं करेगी एवं बालाघाट जिले में वर्तमान लांजी विधायक के लिए बोधसिंह भगत के द्वारा हिनाकावरे को जनता को सपोर्ट करने का आवाहन किया गया बालाघाट जिले में 6 विधानसभा में स्पष्ट दिख रहा है की चुनावी पारा चढ़ चुका है और सब जनता से अपनी अपनी पार्टियों की के लिए बहुमत मांग रहे कुछ दिनों में चुनाव है और जनता यह स्पष्ट कर देगी की जनता का सपोर्ट किसको मिला और कौन विजय होगा
रिपोर्टर — देवेंद्र बलिये