कपास के गलत बीज कंपनी नर्मदा एग्री सीड्स प्राईवेट लिमिटेड
रिपोर्टर महेन्द्र पाटोदा
खरगोन जिले के कसरावद तहसील के ग्राम नर्मदा भट्टयान में ग्रामीणों के द्वारा नर्मदा एग्रो सीड्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के द्वारा गलत बीच दिया गया जिसकी किस्म (नर्मदा 555) की शिकायत कृषि अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन दिया ग्रामीणों ने बताया की कपास के पौधों पर 3 से 4 महीने होने के बाद भी पोधो पर झेंडू
नही लगे। इस विषय में ग्रामीणों ने कृषि अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन देकर
खेतो में फसल सर्वे की माग की गई
जिसमे ग्राम के नरेंद्र बिरले, सोहन बिरले , अमित पटेल,राजेश अंजनिया, देवराम पटेल, सूरज गोस्वामी, सुनील छलोत्रा,राम बिर्ले लखन छलोत्रा , विजेश पटेल, गणेश राठौड़ एवम महेश मटका के साथ ही 150 200 लोगो के शिकायत की गई वह ज्ञापन दिया गया।