भोरासा में ईद मिलाद उन-नबी का पर्व आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया

मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है पर्व
दबंग केसरी सोनकच्छ- ईद के इस दिन गरीबों को किया जाता हैं दान
घरों और मस्जिदों में होगी इबादत,भौरासा आज दुनिया भर में ईद मिलाद उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भौरासा मुस्लिम समाज अंजुमन कमेटी द्वारा उर्दू स्कूल से विशाल जुलूस निकल गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बस स्टैंड छोटा चौक बड़ा चौक आजाद चौक होता हुआ स्कूल पर समाप्त हुआ जहां सीरत कमेटी द्वारा इस्तकबाल या कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी विधायक प्रतिनिधि राजेन यादव कार्यक्रम के अध्यक्षता काजी अब्दुल वहाब खान एवं विशेष अतिथि भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा नया तहसीलदार दीपिका परमार नगर उपाध्यक्ष जय सिंह राणा नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश इनानी के अतिथि में कार्यक्रम का आयोजन हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत कुराने पाक की आयत पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सभी खुशी से मेहमानो द्वारा पैगंबर साहब के बारे में अपनी अपनी राई बताई और कहा कि आज हमें पैगंबर साहब के नक्शे कदम पर चलना चाहिए जो उन्होंने हमें बताया हमें उसे अपनाना चाहिए ,इस्लाम धर्म में इस दिन को पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस प्योहर को रबी-उल-अव्वल के 12 वें दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर मोहम्मद साहब की याद में लोग जुलूस भी निकालते हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहां की कहां की हिंदू मुस्लिम आपस में मिलकर कार्यक्रम मनाए और पैगंबर साहब के नक्शे कदम पर चले और जो पैगंबर साहब ने हमें मोहब्बत हो प्यार से रहना सिखाया उसे पर अमल करें वही नायब तहसीलदार दीपिका परमार ने कहा कि मुस्लिम समाज को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि शांतिपूर्वक अपने जुलूस निकाला और प्रशासन का सहयोग किया मैं प्रशासन की ओर से सभी नगर वासियों शुभकामना देती है कि आप सभी मिलजुल कर त्योहार मनाए कार्यक्रम में नगर से हाजीयो एवं कोरोना कल में जिन-जिन डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी व पत्रकार एवं छात्र-छात्राएं जो 10वीं 12वीं में अच्छे अंक लाने पर इन सभी का प्रशंसा पत्र एवं साफा बांधकर कमेटी व अतिथि द्वारा सम्मान किया गया वही अंजुमन सदर आफताब आलम एवं सिरत कमेटी सदस्य सलमान खान ने बताया कि आने वाले समय में हम जो भी अच्छा कार्य करेगा उसका ऐसा ही सम्मान करते रहे ।कमेटी द्वारा जगह जगह कहीं मिठाई तो कहीं हलवा बांटा गया।इस दिन का महत्व ईद के इस दिन रात भर प्राथनाएं की जाती हैं और जुलूस निकाले जाते हैं। इस दिन मस्जिदों को सजाया जाता है और मस्जिदों में कुरान पढ़ी जाती है। हजरत मोहम्मद ये ही संदेश देते थे कि मानवता को मानने वाला ही महान है। आज के दिन लोग गरीबो को कुछ दान भी करते हैं। लोगों का मानने है कि इस दिन दान करने से अल्लाह खुश होते हैं। इस अवसर अंजुमन सदर आफताब आलम खान सरपंच भुरु भाई अयूब भाई कार्यक्रम का संचालन सलीम मैकेनिक ने किया व आभार सलमान पठान ने माना।
रिपोर्टर अंकित मालवीय