नरसिंहगढ़ के सागपुर चौराहे पर वकील को नंगा कर दबंगों ने की मारपीट वीडियो आया सामने

घटना से क्षेत्र में फैला सनसनी अभिभाषक संघ के पदाधिकारी पहुंचे नरसिंहगढ़ थाने कार्रवाई की की मांग
राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ सागपुर चौराहे पर आज एक वकील और उनके बेटे को बीच सड़क पर नंगा कर दबंगों के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने है, आपको बता दें कि वकील का नाम प्रभु लाल नगर बताया जा रहा है एवं प्रभुलाल का कहना है कि उनके बेटे और उनका अपहरण कर तीन लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई है, कपड़े उतारे और बीच सड़क पर की गई मारपीट वकील का कहना है कि मेरी जमीन अपने नाम लगवाने का दबाव बनाएं जबरदस्ती जमीन पर कब्जा हुआ नाम लगवाने को कह रहे थे और साइन करने के लिए नरसिंहगढ़ लेकर आए थे इस दौरान रास्ते में ही उनके साथ जमकर मारपीट हुई है उनके पुत्र के साथ भी जमकर मारपीट हुई मिडिया को बताया कि हतीयार लेकर मारपीट करने आए थे जिसे उनको काफी चोटे आई हे खबर जारी रहेगी
रिपोर्टर रामस्वरूप वर्मा