वीर बलिदानी सरदार भगत सिंघ की जयंती मनाई गई

छिंदवाड़ा/परासिया 28 सितं – खबर अपना शहर परासिया से सरदार भगत सिंघ चौंक बायपास रोड वार्ड क्रमांक 02 परासिया में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरदार भगत सिंघ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीर अमर बलिदानी भगत सिंघ जी की 116 वी जयंती मनाई गई। तो वही सरदार भगत सिंघ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने सायंकाल होते ही सर्वप्रथम भगत सिंह जी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया। तथा प्रतिमा पर तिलक कर हल्दी कुमकुम तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया। जहां सभी सदस्य गणों ने जयंती के अवसर पर दीपों को जलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी हैं।तो वहीं वंदे मातरम् भगत सिंह अमर रहे, अमर रहे, भारत माता की जय, के जय घोष लगाते रहे। तो वही इस अवसर पर कार्यक्रम में सरदार भगत सिंघ सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। तत्पश्चात भगत सिंघ सेवा समिति ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी सदस्यों एवं वरिष्ठ गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर/गोपाल यादव