2023के चुनाव में जनता पूर्वग्रसित भुपेश सरकार को जबाब देगी*–मुरलीधर सिन्हा

छग में 16 लाख आवास वापस करने और 8 लाख आवास को राज्यांश नही देने वाले सीएम का केन्द्र सरकार पर आरोप गलत
गरियाबंद—छग में विस चुनाव का सरगर्मी है इस बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।छग भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यसमिति सदस्य मुरलीधर सिन्हा ने छग कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया है।सिन्हा ने छग सरकार के द्वारा पीएम एल ए के विरूध्द सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका खारिज किये जाने को लेकर प्रतिक्रिया दिया है।उन्होने कहा राज्य की भ्रष्ट भुपेश सरकार पहले केन्द्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई पर उंगली उठायी सीबीआई के डर से राज्य सरकार के अनुमति के बगैर जाँच पर प्रस्ताव पारित की और अब बौखलाहट में स्वतंत्र एजेंसी परिवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यवाही के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर कर खुद को भ्रष्ट साबित कर दीहालाकि सुप्रीमकोर्ट ने राज्य सरकार के याचिका को खारिज कर दिया है।
*आवास योजना को बाधित करने वाली सरकार*
भाजपा के मुरलीधर सिन्हा ने भुपेश सरकार पर आवास योजना बाधित करने का भी आरोप लगाया है उन्होने कहा राज्य सरकार गरीब हितैषी नही है 16लाख आवास को वापस करने और 8लाख आवास पर राज्यांश ना देने वाली सरकार आज केन्द्र सरकार पर आरोप लगा रही है।जनता को सब पता है जनता इसबार के विस चुनाव में जबाब देगी।
रिपोर्ट-झयविलास शर्म