फॉगिंग तथा कीटनाशकों के छिड़काव कराए जाने की मांग
रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
नगर क्षेत्र में मौसमी बीमारी एवं वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्षेत्रीय जनता ने नगर पालिका से फॉगिंग तथा कीटनाशकों के छिड़काव कराए जाने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि इससे पहले बीमारी और अधिक अपने पांव फैलाए स्वास्थ्य विभाग तथा नगरपालिका को सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके।
नगर में वायरल फीवर के मरीजों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है इसमें अभी तक किसी भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सिविल और निजी अस्पतालो में बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन मौसमी बीमारी से पीड़ित शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 400 से अधिक मरीजों की ओपीडी दर्ज होना बताया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल है । इसके अलावा निजी चिकित्सालयों में भी लोग बुखार से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम के हिसाब से इस समय वायरल होना सामान्य बात है लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।