Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

सोयाबीन के दाम ₹6000 करने को लेकर 2हजार किसानों ने किया प्रदर्शन 

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना

राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले के पचोर में किसानों के समर्थन में बुधवार को कई संगठनों के लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया इस दौरान सोयाबीन के दाम ₹6000 करने की मांग की गई शहर में 3 घंटे से अधिक चले आंदोलन में बड़ी संख्या में किसानों के साथ अन्य संगठन के लोग शामिल हुए दोपहर 12:00 बजे बोडानाके से शुरू हुआ आंदोलन में 2000 से अधिक किस चित्र से अधिक ट्रैक्टर के साथ 100 से अधिक बाइक पर चल रहे थे इस दौरान जय जवान जय किसान के नारे लगाए गए तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार प्रियंका श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया इसके साथ ही किसानों ने तहसीलदार को सोयाबीन के पौधे दिए गए लगभग आधा किलोमीटर लंबी रैली के चलते नगर के मार्ग में जम के हालात बनते रहे किसान यूनियन संघ छतरी राजपूत विकास संगठन करणी सेना महाराणा प्रताप युवा मंच मजदूर किसान संघ भारतीय किसान यूनियन के साथ अन्य किस भी शामिल हुए किसानों का कहना है की खराब सोयाबीन का जल्दी सर्वे कराया जावे पीला मोजेक रोग की वजह से भारी नुकसान हुआ है किसानों को मुआवजा और बीमा क्लेम दिया जाए इसके साथ ही कृषि यंत्र पर एवं रासायनिक खाद दवाइयां बीच पर जीएसटी दर कम की जाए सोयाबीन निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसकी वजह से सोयाबीन के दाम₹4000 रह गए हैं सोयाबीन के दाम सरकार द्वारा घोषित एसपी से भी काम है एक बीघा जमीन की लागत ₹10000 है पैदावार 250 किलोग्राम से अधिक नहीं होता है वही किसान संगठन के नेताओं का कहना है कि हमने सांसद चुने विधायक चुने इनमें से कोई भी किसानों की आवाज उठाने को तैयार नहीं क्या इनको किसानों ने वोट नहीं दिया है सांसद विधायक चुनकर एयर कंडीशनर बंगले में मौज करें और हम बोट देखकर सड़कों पर संघर्ष करें सांसद विधायक अपने वेतन भत्ते के लिए कभी संघर्ष नहीं करते उन्हें सब अपने आप मिल जाता है अगर इसी सीजन में सोयाबीन 6000 नहीं बिकी तो इनको कॉले झंडे से स्वागत करेंगे और गांव में भी नहीं घुसने दिया जाएगा सभी जिले के किसान मिलकर अपने सांसद का घेराव करेंगे हमारे मध्य प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से विनती है जल्द ही किसानों के हित में फैसला ले

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!