फसल खराब होने का किसानों को मुआवजा दे सरकार – राधेश्याम मीणा मूंडला
संवाददाता रामस्वरूप गुर्जर
श्योपुर – भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने श्योपुर जिले में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का किसानों को मुआवजा देने की मांग सरकार एवं प्रशासन से की है । किसान नेता राधेश्याम मीणा ने कहा की श्योपुर जिले की बड़ौदा एवं श्योपुर तहसील में अधिक बरसात के कारण सोयाबीन, उड़द, तिल्ली, मक्का की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है एवं कुछ स्थानों पर धान की फसल भी नष्ट हो चुकी है । इसलिए किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा एवं जिन किसानों ने फसल बीमा करवा रखा है ऐसे किसानों को फसल बीमा की राशि मिलनी चाहिए । भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान से अधिक आवश्यकता इस समय किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देने की है । मोहन यादव सरकार को किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल फसलों का सर्वेक्षण करके किसानों को मुआवजा वितरित करना चाहिए अन्यथा किसान सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ मुआवजे की मांग को लेकर शीघ्र ही आंदोलन करेगा ।