दिगंबर जैन समाज का दसलक्षण महापर्व शुरू,
रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह।दिगंबर जैन समाज का दसलक्षण महापर्व प्रथम दिन पूजा अभिषेक शांति धारा प्रारंभ हुआ भक्तों ने अभिषेक शांति धारा पूजा अर्चना के साथ धार्मिक की आराधना की भक्ति बातें भगवान की मंगलमय आरती में भक्ति में झूम उठे , साथ ही अभिषेक के उपरांत माता जी के मंगल प्रवचनमंगल प्रवचन हुए
जैन त्यौहार दसलक्षण पर्व दस धर्म 10 दिन का होता है , प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म विषय पर आर्यिका रत्न श्री 105 मृदुमति माताजी ने कहा प्रथम दिन उत्तम क्षमा का होता है यदि हम धर्म के रास्ते पर चलेंगे तो धर्म मिलेगा और पाप के रास्ते पर ही बढ़ते रहे तो पाप ही मिलेगा। धर्म तिराता है और पाप डुबाता है। धर्म पापमलपुंज को धोकर हमें पवित्र बना देता है।धर्म हमारे जीवन का आधार है प्रवचन श्री श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर जी मैं संपन्न हो रहे हैं जिसमें हटा सकल जैन समाज बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित कर रही है चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी संदीप जैन ने बताया हमारे नगर हटा में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से दीक्षित वर्तमान आचार्य श्री 108 समय सागर जी के आशीर्वाद से आर्यिका रत्न श्री 105 मृदुमति माता जी एवं आर्यिका श्री 105 निर्णयमति माता जी का पावन चातुर्मास चल रहा है दसलक्षण पर्व के दौरान सुबह विकास जैन संगीत पार्टी उनके सहयोग द्वारा संगीतमय पूजन विधान अभिषेक की क्रियाएं संपन्न हो रही है और सांगानेर से आई दीदी द्वारा रात्रि में प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।