शहरी स्वच्छता के साथ-साथ स्वयं की स्वच्छता पर बच्चों से संवाद
रिपोटर राकेश कोली
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालनपुर में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के (सी एस आर) से कार्य कर रही नगर परिषद मालनपुर की सहयोगी संस्था फीडबैक फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहरी स्वच्छता के तहत कचरा प्रबंधन, शहर में साफ सफाई, खुले में शौच से मुक्त मालनपुर बनाने एवं जल स्वच्छता आदि विषयों पर बच्चों से संवाद कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में रखा गया ! जिसमें फीडबैक फाउंडेशन टीम द्वारा सर्वप्रथम कचरा प्रबंधन एवं उसके पृथक्करण का बच्चों से फीडबैक लिया तत्पश्चात स्वयं की स्वच्छता के तहत हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें हमें कब, कैसे तथा किस तरह और कितनी बार हाथ धोना चाहिए आदि पर स्वयं की स्वच्छता को लेकर ट्रिगर किया गया । इसके बाद शहर को खुले में शौच से मुक्त कैसे कराया जाए, कैसे लोग अपने-अपने शौचालय का प्रयोग करें, उसमें बच्चों का क्या योगदान होगा, जिन घरों में शौचालय नहीं है उन घरों में बच्चे अपने माता-पिता से इस दिवाली पर शौचालय रूपी उपहार मांग कर अपने घर में एक इज्जत घर का निर्माण कराये।