अवैध शराब के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
रिपोर्ट – राजीव गुप्ता
जशपुर, 8 सितंबर – जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में शराब के अवैध व्यापारियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। झारखंड से शराब लाकर बेचने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जशपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि विक्रम साहू जो ग्राम फरसा (थाना दुलदुला) का रहने वाला है, वह अपने घर में झारखंड राज्य का निर्मित अंग्रेजी शराब को भारी मात्रा में भंडारण कर रखा है, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर जप्ती एवं गिरफ्तारी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार जगह विक्रम साहू के घर में जाकर गवाहों के समक्ष उससे अवैध शराब रखने के संबंध में पूछताछ करने के उपरांत तलाषी लेने पर 03 अलग-अलग थैला में झारखंड राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब मेकडाॅवल नंबर-1 180 एम.एल. 19 नग, मेकडाॅवल नंबर-1 375 एम.एल. 08 नग, बियर 650 एम.एल. 13 नग कुल 14.870 लीटर कीमती 10,370 /-रू. का मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में विक्रम साहू ने उक्त अवैध शराब को झारखंड राज्य से लाकर विक्रय करने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया है।
आरोपी विक्रम साहू उम्र 26 साल निवासी फरसा थाना दुलदुला का कृत्य आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 08.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, स.उ.नि. सामुदान टोप्पो, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, प्र.आर. 619 मनोहर तिर्की, आर. 506 आनंद खलखो, आर. 539 सुरेन्द्रनाथ निराला, सै. 203 दुर्गा प्रसाद गौतम, सै. 200 बंधु राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
“पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा, एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, आप भी अवैध गतिविधियों की सूचना सीधे एसपी को दे सकते हैं।”