भीमपुर: ऋषि पंचमी पर श्रद्धा की डुबकी लगाने उमड़ी महिलाओं की भीड़
रिपोर्ट श्याम आर्य
भीमपुर ब्लॉक के घोघरा घाट ताप्ती नदी पर ऋषि पंचमी में स्नान के लिए सैकड़ो श्रद्धालु ताप्ती नदी पहुंचे भीमपुर,रंभा ,चांदू ,रातामाटी नादा , सहित दर्जनों गांव शहर के
श्रद्धालु ने स्नान किया
काजल तीज के बाद रविवार को ऋषि पंचमी पर भी मां ताप्ती के तट पर स्नान के लिए पूरे क्षेत्र की श्रद्धालु महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी तथा पूरे दिन स्नान ध्यान चलता रहा। प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन ऋषि पंचमी पर पूरे जिले क्षेत्र एवम दूर दूर से पैदल चल कर गांव शहर से भी स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है ऋषि पंचमी पर मां ताप्ती में स्नान का महत्व है जिससे वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है।
इस संबंध में पंडित शिवम कृष्ण बुधुलिया ने बताया कि हमारे देश में ऋषि पंचमी पर पवित्र नदियों मे स्नान का महत्व है तथा सप्त ऋषियों का पूजन स्त्री के रजस्वला दोष से उत्पन्न हुई समस्याओं के निवारण के लिए किया जाता है। पंडित श्री शिवम कृष्ण बुधुलिया ने बताया कि ताप्ती में स्नान एवं सप्त ऋषियों के पूजन से दोषों का निवारण है। इस वर्ष ऋषि पंचमी गुरूवार है जिसका विशेष महत्व है। उन्होने बताया कि सप्त ऋषि पूजन में जमदग्रि, अत्री आदि ऋषियों का पूजन कर उन्हे 16 प्रकार की अलग अगल पुष्प पत्री एवं वस्त्र आदि अर्पण किए जाते हैं। इस दौरान सप्त ऋषियों की व्रत कथा का वाचन किया जाता है जिसे सुनने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
गुरुवार को ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर ताप्ती तट घोघरा घाट के मंदिरों में पुजन पाट मां ताप्ती के तट पर यह व्रत अत्यंत पुण्यदायी होता है। पंडित जी के अनुसार इसका विशेष फल स्त्रियों को मिलता है इसलिए मां ताप्ती नदी के तट पर दूर दूर से महिलाएं इस व्रत के पुण्य फल को प्राप्त करने पहुंचती है। उन्होने बताया कि बैतूल जिले सहित अन्य जिलों एवं महाराष्ट्र से भी महिलाएं स्नान ध्यान के लिए ताप्ती तट पहुंचती है गुरूवार बड़ी संख्या में पूरे क्षेत्र से श्रद्धालु महिलाएं ताप्ती तट पहुंची।