खरगोन के बिस्टान नगर परिषद के भगवानपुर रोड स्थित गीताश्राय कॉलोनी के कुएं में मिला युवक का शव

खरगोन – बिस्टान नगर की गीताश्रय कालोनी के कुएं में कूदे युवक का शव पुलिस आपदा प्रदान की टीम ने गुरुवार की सुबह कुए से बरामद किया। तकरीबन 60 फीट गहराई और 30 फीट पानी से भरे हुए कुएं की तलहटी से शव निकालने में टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस ने बताया कि नगर के नवलपुरा निवासी प्रकाश उर्फ अक्षय पिता संतोष उम्र 22 वर्ष बुधवार की रात्रि को कुएं में छलांग लगा दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा और कुए की गहराई अधिक होने से प्रकाश का पता नहीं लग पाया। गुरुवार की सुबह खरगोन से आई आपदा प्रतिवदन टीम ने युवक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। इधर लोगो को सुचना मिलते ही लोगो की भीड़ लगना शुरू हो गई।
कॉलोनी के 60 फीट गहरे कुएं में बुधवार की रात 8:30 बजे नवलपुरा निवासी प्रकाश उर्फ अक्षय पिता संतोष शिंदे गिर गया सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की कुएं में करीब 30 फीट पानी भरा है बिस्टान थाना प्रभारी टीआई अनिल बामनिया ने एसडीआरएफ की टीम बुलाई गुरुवार सुबह 10:00 बजे युवक का शव निकाला जा सका मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
रिपोर्टर – दिग्विजय सिंह पटेल