बाइक सवार भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत:नौकरी पर जा रहे थे दोनों

ग्वालियर मध्ययप्रदेश – शनिचरा रोड पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार दो भाइयों को सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक भाई सड़क, तो दूसरा सड़क पर मिला। जिसे ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में एक भाई की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पहुंच गए हैं। एक की मौत का पता चलते ही परिजन ने हाइवे पर जाम लगा दिया।
शहर के पुरानी छावनी रायरू गांव निवासी 19 वर्षीय सोनू कुशवाह और 21 वर्षीय पवन कुशवाह सगे भाई थे। दोनों ही शनिचरा स्थित एक गैस प्लांट में जॉब करते थे। पवन तो पहले से ही नौकरी कर रहा था, लेकिन सोनू की चार दिन पहले ही इस गैस प्लांट में नौकरी लगी थी। जिसको लेकर वह काफी खुश था। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर भाई के साथ जॉब पर जने के लिए निकला था। अभी वह शनिचरा हाइवे पर पहुंचे ही थे कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक नंबर MP30-0720 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सोनू व पवन हवा में उछले और सोनू सड़क पर आ गिरे। पवन किनारे पर गिरा जबकि सोनू बीच सड़क पर गिरा था। ट्रक चालक सड़क पर पड़े सोनू को कुचलते हुए अपना वाहन भगा ले गया। हादसे का पता चलते ही आस-पास से निकल रहे लोग मदद को आए और पुलिस को सूचना दी। साथ ही ट्रक को घेरकर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं हादसे का पता चलते ही सोनू और पवन के परिजन व अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। जैसे ही सोनू की मौत का पता चला वहां लोगों ने चक्काजाम लगा दिया। हाइवे पर जाम लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थिति को कन्ट्रोल में लिया।
रिपोर्ट- धनंजय पचौरी