1 अक्टूबर को दुर्ग नगर मै होगा अखिल भारतीय सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन

देशभर से जुटेंगे लगभग 2000 लोग सामायिक वेशभूषा में रहेंगे आयोजन में इंदौर की अदिति कोठारी का होगा भक्ति संगीत
दुर्ग / सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक गुरुदेव शीतल राज जी महाराज के सानिध्य में हर्ष और उल्लास के वातावरण में आध्यात्मिक वर्षावास गतिमान है देश के विभिन्न शहरों से गुरुदेव के दर्शन वंदन के लिए गुरु भक्त परिवार दुर्ग पहुंच रहे हैं
1 अक्टूबर को अखिल भारतीय सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन
================.=====
सामाजिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक शीतल मुनि जी के सानिध्य में सामायिक स्वाध्याय सम्मेलन दुर्ग शहर में 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाला है जिसमें भाग लेने वाले सभी साधक समायिक की वेशभूषा में उपस्थित रहेंगे देश के विभिन्न शहरों से भाग लेने गुरु भक्त परिवार दुर्ग आ रहे हैं यह आयोजन राधा कृष्ण पंडाल महेश कॉलोनी जलाराम वाटिका के सामने आयोजित होने जा रहा है
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य श्री एवंता छाजेड़, निर्मल बाफना नरेंद्र चोपड़ा, किशोर बाधमार, राजेश कटारिया ने दुर्ग शहर के सभी वर्ग संप्रदाय के लोगों से सामाजिक स्वाध्याय सम्मेलन में आयोजन का हिस्सा बनकर शीतल मुनि का संदेश जो कोई मजबूरी हे एक समायिक जरूरी हे का संदेश छत्तीसगढ़ के घर-घर तक पहुंचना चाहिए और इस आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान आयोजन समिति के सदस्यों ने किया है
शीतल छाया वर्षावास समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने बताया वर्ष में एक बार गुरुदेव शीतल मुनि जी का जहां चातुर्मास होता है उसी जगह पर सामाजिक स्वाध्याय सम्मेलन का आयोजन होता है इस वर्ष यह आयोजन राधा कृष्ण पंडाल महेश कॉलोनी जलाराम वाटिका के सामने गरिमामय आध्यात्मिक वातावरण में आयोजित होने है जहां शीतल मुनि को मानने वाले देश भर से गुरु भक्त इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे
सामाजिक स्वाध्याय सम्मेलन का उद्घाटन श्री संतोष पुजारी रायपुर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजीत सिंह जी मेहता पूर्व विधायक टोंक राजस्थान होंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राहुल मुथा उद्योगपति इंदौर राजेश पुजारी रायपुर होंगे
सम्मेलन में अनिल जी जैन पूर्व विधायक झालावाड़ राजस्थान संतोष अग्रवाल बागबाहरा अशोक पटवा गौतम सिंघवी सुरेश कांकरिया सोहन वैद्य मदन लाल चौरडिया गौतम कांकरिया समारोह मैं मैं अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा यहां हजारों की संख्या में सामयिक व्रत की साधना होगी और सभी एक साथ समायिक वेशभूषा में श्रावक-श्राविकाओं पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे यह अद्भुत नजारा देखने योग्य होगा
रिपोर्ट नवीन संचेती