पूर्व विधायक प्रताप सिंह के द्वारा ग्राम सर्रा में आज निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

तेंदूखेड़ा -56 जबेरा के पूर्व विधायक प्रताप सिंह के सौजन से पीपल्स क्रिटिकल, कार्डियक केयर भानपुर भोपाल द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर तेंदूखेड़ा के ग्राम सर्रा में लगेगा। जिसमें सामान्य रोग ,हृदय रोग ,सर्जरी, नाक, कान ,गला आदि का इलाज किया जाएगा ई.सी. जी. डायबिटीज़ की जांच की जाएगी। पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर जो मरीज आएगा उसको अपने साथ में आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड समग्र आईडी, में से कोई एक दस्तावेज की छाया प्रति लाना अनिवार्य है। हर मरीज के साथ एक संबंधी आने की अनुमति होगी। एवं जटिल रोग एवं ऑपरेशन के मरीजों को शिविर स्थल स्थल से पीपल्स अस्पताल भोपाल भोपाल तक निशुल्क लाया जाएगा। और वापिस भेजा जाएगा। वहां पर रहने एवं खाने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।
रिपोर्टर -तिलक अहिरवार