नेशनल हाईवे 43 महाराजपुर में टोल कर्मचारियों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी

महाराजपुर टोल प्लाजा बना अवैध वसूली का गढ़ सरेआम किया जा रहा है । लूट अन्य टोल टैक्स की अपेक्षा अधिक टैक्स वसूल किया जा रहा है । पूर्व से ही ये टोल बैरियर विवादो से भरा है । और निर्धारित स्थान में इस टोल बैरियर के नहीं बनने के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोगो को अपने ही गांव में जाने का टैक्स देना पड़ रहा है।और टैक्स भी टोल कर्मचारी के द्वारा मनमाने ढंग से वसूल किया जा रहा है । आज पुनः ये घटना देखने को मिली लोगो से अभद्र व्यवहार करते हुए टोल कर्मचारी को पाया गया ।
₹620 बैलेंस होने के बाद भी जीरो बैलेंस बता कर काटी जा रही है रसीद।
पत्रकारों से भी बदतमीजी एवं गुंडागर्दी से पेश आते हैं टोल कर्मचारी ।
समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो टोल प्लाजा पर हो सकती है बहुत बड़ी अनहोनी ।
नागपुर महाराजपुर के टोल प्लाजा कर्मचारी बैलेंस लो बता कर गाड़ी वाले को इस कदर परेशान करते हैं कि जिससे उनसे नगद एठा जा सके
फास्ट ट्रैक रिचार्ज होने के बाद 630 रुपए बैलेंस बताने के बाद भी टोल कर्मचारियों के द्वारा जीरो बैलेंस बता कर 240 रुपए की रसीदपकड़ाई जा रही है जबकि गाड़ी वाले के फास्ट ट्रैक में ₹620 उसके मोबाइल पर बैलेंस बता रहा है वहीं पर टूल कर्मचारियों के द्वारा जीरो बैलेंस बताया जा रहा है
इस बारे में जब एक पत्रकार के द्वारा इस विषय बातचीत की गई तो टोल बैरियर के लोग पत्रकार के ऊपर भी हावी होने की कोशिश की एवं गुंडागर्दी पर उतर आए टोल प्लाजा के कर्मचारियों के द्वारा डराया धमकाया जाने लगा टूल बैरियर के कर्मचारियों के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार है । जिसकी जांच की जानी चाहिए एवं टोल प्लाजा के कर्मचारियों के द्वारा ऐसा कृत किए जाने वहां से निकलने वाले लोगों के मन में एक प्रकार का भय उत्पन्न करने की कोशिश किया जा रहा है ।
आपको बता दें कि शुरू से ही नागपुर महाराजपुर नेशनल हाईवे 43 का टोल बैरियर विवादास्पद रहा है वहां के कर्मचारियों के द्वारा वाहन से निकलने वाले लोगों के साथ अभद्र टिप्पणी अभद्र व्यवहार की घटनाएं हमेशा होती रहती है जिससे वहां से निकलने वाले लोग सब लोगों का निकलना मुश्किल हो जा रहा है इनकी गुंडागर्दी यहां तक हद तक बढ़ गई है कि यह सरे आम सबको गुंडागर्दी कर धमकी देते हैं
नागपुर टोल प्लाजा का यह हाल है कि बाहर से आए टोल प्लाजा कर्मचारियो के द्वारा यहां के व्यक्तियों को डराया धमकाया जाता है एवं उनके द्वारा गुंडागर्दी सरेआम गुंडागर्दी की जाती है
अगर समय रहते नागपुर महाराजपुर टोल प्लाजा के कर्मचारियों के द्वारा यही गुंडागर्दी बंद नहीं कराई गई क्या टोल प्लाजा के कर्मचारी के ऊपर जांच कर कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले भविष्य में इस टोल प्लाजा पर खूनी संघर्ष होने से कोई नहीं रोक सकेगा
इसका मुख्य कारण है यह है कि महाराजपुर टोल प्लाजा में अवैध रूप से लोगों को परेशान किया जाता है
एवं किसी न किसी बहाने से टोल प्लाजा कर्मचारियों के द्वारा डरा धमका व गुंडागर्दी करकर अवैध वसूली की जाती है
बात करने पर टोल प्लाजा कर्मचारियों के द्वारा धमका कर यही कहा जाता है कि हमारी शिकायत जहां करनी है कर दो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है
इस टोल प्लाजा पर शासन प्रशासन के लोग अगर इस प्रकार की गुंडागर्दी के लिए रोक नहीं लगते हैं तो आने वाले समय में इस टोल प्लाजा पर कुछ भी घटना घट सकती है जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन के लोग ही होंगे…।।
रिपोर्टर अभय कुमार।