स्पोर्ट टॉर्च रैली का जिला भिण्ड में आगमन हुआ

कलेक्टर ने खेलो एमपी यूथ गेम्स टॉर्च की जिले में अगवानी की
भिंड यूथ गेम्स टॉर्च के आगमन पर कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव ने इंदिरा गांधी चौराहे पर यूथ गेम्स टॉर्च की अगवानी करते हुए यूथ गेम्स टॉर्च का स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के परिपालन में खेलो इंडिया की तर्ज पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का आयोजन चार चरणों में दिनांक 15 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2023 तक 24 खेलों में किया जा रहा है। जिसके तहत् आज स्पोर्ट टॉर्च रैली का जिला भिण्ड में आगमन हुआ, यूथ गेम्स टॉर्च को शहर में भ्रमण हेतु खेल विभाग के रामबाबू कुशवाह को सौंपी गई। उसके पश्चात यूथ गेम्स टॉर्च को जिले के खिलाड़ियों के साथ रैली के रूप में लश्कर रोड़ होते हुए ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जिले के खिलाड़ी, खेल संघ संस्थाओं के पदाधिकारी एवं अनिल श्रीवास, देव भदौरिया, शिवानी सेंगर, निधि पाठक, आदर्श पलिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अरविंद शर्मा