तीसरा मोर्चा अभिषेक जन जागरूकता एवं सामाजिक परिवर्तन पदयात्रा का हुआ आगाज।

महेश्वर तहसील के ग्राम जलकोटा में तीसरा मोर्चा जन जागरूकता एवं सामाजिक परिवर्तन को लेकर सबको अवगत किया उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी हम सबके लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी है ताकि जो मेरे साथ हुआ वो मेरे समाज के साथ दोबारा न हो, इसलिए खरगोन छेत्र के समस्त गांवों मे एकजुटता बना रहे है दूसरी तरफ यशवंत मंसोरी जी ने युवा पीढ़ी को आगाह कर वोट का महत्व बताया की अगर समाज में बदलाव लाना है तो अपने वोट का सही उपयोग करे ओर जो समाज की परवाह करे, महंगाई मुक्त, शिक्षा ,स्वास्थ्य ,ओर रोज़गार की बात करे उसको चुनें न की बेईमान ओर निकम्मी सरकार को। समाज मे जन्मी भीमराव की बेटी सुनीता हिरवे ने विपक्ष पार्टी का खुलकर विरोध किया उन्होंने बताया की ऐ लोग हमारा शोषण करते आए है लेकिन सबको संभलना पड़ेगा, अब हमारा तीसरा विकल्प चुनना पड़ेगा, इस कार्य को सफल बनाने में लोकेश खांडेकर, अंकुश पीपल्दे, बबलू चाकरे, कुंदन गोवंदे, सतीश चक्रवती, बैटिंग राजा, रोशन, काना पीपल्दे, गोपाल चक्रवर्ती गुडविल चौहान, पप्पू परिहार अरविंद हिरवे, अधिक संख्या में महीला, पुरुष सम्मिलित रहें।
रिपोर्ट सुरेश चक्रवर्ती