समाज मे दीमक की तरह है नशा – प्रो मोरे
रिपोर्ट नरेन्द्र कुमार परमार
पेटलावद। महाविद्यालय में आज दिनांक 09/09/2024 को कार्यालय अतिरिक्त संचालक, उच्चशिक्षा इन्दौर संभाग के पत्र क्रमांक 207 के निर्देशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र’ थीम पर नशामुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य प्रो. घनश्यामदास बैरागी कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्राचार्य महोदय ने अपने उदबोधन में युवाओं को नशे से दुर रहने कि बात कही एवं वर्तमान में अत्यधिक मोबाईल चलाना भी एक नशे कि श्रेणी में आता है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुनिल मोरे ने बताया नशा, नाश का कारण है इसलिए सभी को नशे से दुर रहना चाहिए। अन्त में डॉ. अमृतलाल परमार के द्वारा महाविद्यालय के सभी विद्यार्थीयों को नशामुक्त कि शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन रासेयों प्रभारी प्रो. अनिल राठौर ने किया। आभार प्रो. कैलाश मैडा ने माना।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टॉफ प्रो. मगनसिंह मसानिया, स्पोर्ट्स आफिसर श्री नारू कटारा.प्रो. भुपेन्द्रसिंह सहित अन्य स्टॉफ एवं महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।