खैरा लुटूडीह में जिपंस भारती मोनू साहू ने किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन।
रिपोर्टर संजू साहू
भावनीपुर/ पलारी। जनपद पंचायत पलारी के अंतर्गत ग्राम खैरा लुटूडीह में जिला पंचायत सदस्य भारती मोनू साहू के मुख्य आतिथ्य में एक भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में विकास कार्यों की नई सौगात के रूप में 15वें वित्त आयोग और जिला पंचायत मद से 14.83 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। इस राशि का उपयोग नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने और सड़क मरम्मत/सीसी रोड निर्माण के लिए किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान भारती मोनू साहू ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र का समग्र विकास करना है और वह जनता के विश्वास और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे आपके वोटों के माध्यम से यह जिम्मेदारी मिली है, और मैं आपके विश्वास को कभी भी टूटने नहीं दूंगी। इन विकास कार्यों से क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और भविष्य में भी हम मिलकर क्षेत्र का सतत विकास सुनिश्चित करेंगे।”
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से नाली निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, स्ट्रीट लाइट के लिए 4.83 लाख रुपये और सड़क मरम्मत एवं सीसी रोड के लिए 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
इस मौके पर भारती मोनू साहू के प्रतिनिधि महेंद्र मोनू साहू, सरपंच तारणी दुर्गेश गेंडरे, पंच गनी राम घृतलहरे, बाला राम बंजारे, ग्राम प्रमुख शिव दास, फुलचंद घृतलहरे, संतराम बंजारे, जगदीश बंजारे और इंद्रजीत बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्रामवासियों ने इन विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत सदस्य और उनके प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और क्षेत्र के निरंतर विकास की उम्मीद जताई।