भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर रामकेश पटेल
दमोह/भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर दमोह के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार हटा प्रवीण त्रिपाठी को सौंपा । जिसमें उल्लेख किया गया कि संपूर्ण क्षेत्र में अति बर्षा के कारण उड़द और मूंग की फसल खराब हो गई है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है। ज्ञापन में मांग की गई की क्षेत्र में फसलों का सर्वे कराया जाए और मुआवजा दिया जाए। हटा में कृषि मंडी है लेकिन बंद है जिसे चालू कराया जाए। वर्ष भर क्षेत्र में
विद्युत समस्या बनी रहती है। समय पर विघूत ट्रांसफार्मर न मिलने से और बिजली सप्लाई बाधित रहने से फसलें सूखने लगती है अतः किसानों को सिंचाई हेतु विद्युत ट्रांसफार्मर क्षमता अनुसार उपलब्ध कराए जाएं। पूर्व में खरीदी उड़द बर्ष 2018-19 की राशि दी जाए। इसके अलावा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 61 सौ रुपए किया जाएं। इस मौके पर किसान संघ के आशीष चौबे, वीरेंद्र उपाध्याय, संतोष लोधी, नरेंद्र पटेल, राघवेन्द्र राजपूत, दुर्गेश, कडोरी आदि की उपस्थिति
रही।