नक्सली पुलिस मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर, कुंदल-कोद्दापार के जंगल में हॉकफोर्स को मिली कामयाबी

बालाघाट।(30 सितंबर )जिस तरह से जिले में से एक के बाद एक नक्सली का सफाया हो रहा हैं उससे यह साबित हो रहा हैं कि वह दिन दूर नहीं जब जिले से नक्सलियों का सफाया हो जायेगा।गत वर्ष आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों को मार गिराने में हॉकफ़ोर्स के जवानों को सफलता मिली थी वहीं इस वर्ष भी अभी तक तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है जो वर्ष के अंत तक बढ़ सकता हैं।नक्सली उन्मूलन में लगे हॉकफोर्स को 29 सितंबर को एक मुठभेड़ में इनामी नक्सली को मार गिराने की सफलता मिली है। नक्सली की पहचान नक्सली दलम टाडा दडेकसा के सक्रिय सदस्य 25 वर्षीय नक्सली कमलु के रूप में की गई। जिस पर 14 लाख का इनाम घोषित था जो इस वर्ष की तीसरी बड़ी सफलता है। इससे पूर्व 22 अप्रैल की तड़के गढ़ी थाना अंतर्गत कंदला के जंगल में पुलिस ने 14-14 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली एरिया कमांडर और गार्ड भोरम देव में एरिया कमांडर, टांडा दलम और वर्तमान में विस्तार दलम में काम कर रही एसीएम सुनीता और नक्सली कबिर की गार्ड रही, खटिया मोचा दलम में एसीएम और वर्तमान में विस्तार दलम में सक्रिय सरिता को मार गिराया है। जिनके पास से बंदूके, कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली असलहा और खाने पीने की सामग्री बरामद की गई थी।
*सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़*
मुठभेड़ शुक्रवार तड़के रूपझर थाना अंतर्गत कुंदल-कोद्दापार और सोंगुदा के जंगल में एसडीजी बिरसा हॉकफोर्स की जंगल सर्चिंग के दौरान हुई जब हॉक फोर्स के जवान सर्चिंग कर रहें थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायर कर दिया जिसका मुंहतोड़ जवाब हॉकफोर्स के जवानों ने देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर नक्सली कमलु को मार गिराने में सफलता अर्जित किया, अपने एक साथी को ढेर होते देख बाकी के नक्सली दुम दबाकर जंगल के तरफ भागने में सफल हो गए, जिनकी तलाश जवानों के द्वारा की जा रही हैं।जिसकी पुष्टि उच्च अधिकारियों के द्वारा की गयी हैं। मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंच कर जवानों का हौंसला अफजाई कर जंगल में छिपे अन्य नक्सलियों को पकड़ने या मार गिराने का निर्देश दिया।
- रिपोर्ट -शिवशंकर पाण्डेय