जिला बेमेतरा साउंड डीजे धुमाल यूनियन ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा
रिपोर्टर परमेश्वर यादव
जिला बेमेतरा साउंड डीजे धुमाल यूनियन ने आगामी 15 सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दी हैं।
इस सम्बंध में यूनियन द्वारा आज दिनांक 10/09/2024 को कलेक्टोरेट पहुँच कर ज्ञापन सौपा गया एवं अपनी मांगों व समस्याओं से अवगत कराया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश साउंड यूनियन के आदेशानुसार जिला उपाध्यक्ष दीपेश राजपूत, जिला सचिव राज वर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यदु एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में ज्ञापन सौपा गया। यूनियन के पदाधिकारियों ने हड़ताल के सम्बंध में बताते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा आगामी गणेश झांकी विसर्जन व ईदमिलादुन्नबी में पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं एकतरफा कार्यवाही करने के कारण हमे प्रदेश स्तर पर हड़ताल का फ़ैसला किया गया है हमारी मांग है कि 1.मालवाहक वाहन में साउंड सिस्टम बजाने की छुट दी जाए। 2. किसी भी डीजे साउंड व धुमाल वालो के खिलाफ आपराधिक धाराओ का प्रयोग ना किया जाए। 3.साउंड सिस्टम को राजसात न करे क्योकि हमसे बहुत से लोग कर्ज या बैंक लोन लेकर इस व्यापार को करते है और यह गैरकानूनी सामग्री नही है। 4. 55db का 70 साल पुराने नियम में जल्द से जल्द संसोधन किया जाये। 5. डीजे साउंड बजने की वजह से जिसने भी किसी की मृत्यु की अफवाह फैलाने की साजिश की हैं उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये