दुर्घटना के दिन तीन गोली नहीं चली बल्कि दो ही हुए थे फायर
संवाददाता बालकिशन नामदेव
बेटी की हत्या कर आत्महत्या करने का मामला उलझा पुलिस को नहीं मिला तीसरी गोली का खोखा स्थल पर नहीं पाया गया कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती में मयंक अग्रहरि द्वारा बेटे शुभ की हत्या कर आत्महत्या करने के मामले की जांच उलस्ती जा रही है
शुरुआती दौर में यह तक आया कि घर मे तीन बार फायर किए थे जिसके तहत पहले पहला सोते हुए बेटे पर किया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी दूसरा फायर मौके पर पहुंची पत्नी मानवी पर किया लेकिन मानवी भाग और बज गई फिर मैं छत पर कमरे में गया और खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली इस तरह तीन फायर किए गए जांच में बात सामने आई है लेकिन पुलिस पर दो ही फायर हुए इसके पीछे बड़ा कारण है कि पुलिस को वारदात स्थल से दो ही कारतूस के खोखे मिले हैं तीसरा नहीं मिला है अब पुलिस के जांच का विषय की पिस्टल में कितनी गोली लोड थी और कितनी फायर की गई पुलिस हर बिंदुओं को जांच रही है
मयक ने खरीदा था 45 लाख का नया फ्लैट कलेक्ट के पास स्थित एक मल्टी में ने हाल ही में 45 लख रुपए का फ्लैट खरीदा था मामले में प्राथमिक जांच में पुलिस को यह सबूत नहीं मिले कि युवक ने क्यों किया था कि वह उसके लिए जान लेवा साबित हो जाए फिर भी अभी तक पुलिस इस मामले की जांच कर रही है इस संबंध में अधिक जानकारी बैंकों के खाते की डिटेल मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा इसके लिए पुलिस युवक के खातों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है
वीसी खिलवाता युवक पुलिस ने बताया कि ऐसे सबूत पुलिस को मिले हैं रुपए देकर युवक वीसी खिलाता था थाना कोतवाली कर रही है सभी बारीकियां से जांच किन-किन लोगों ने यह पैसे लिए थे इसकी भी जांच की जा रही है जांच पूरी होने के बाद कुछ चुकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं गहराई का राज इस मामले में कई राज ऐसे हैं जिसे पुलिस को पर्दा हटाना है चुनौतियों का सामना करना होगा जब सबूत जोड़ते हैं तभी पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचती है जिसको लेकर मामला गहराता जा रहा है
इनका कहना है मामला अभी विवेचना में है विभिन्न पहलुओं पर पुलिस मामले में सबूत इकट्ठा करने में लगी है मौके से दो खोखे के मिले हैं सीडीआर बैंक डिटेल पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है पूरे सबूत मिलने पर कुछ कहा जा सकेगा
आशीष शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली