ढोल ढमाको के साथ गणपति प्रतिमा का किया विसर्जन व झांकियो में पुरुषों ने दिखाई अदाकारी

बड़नगर-गांव बड़गांवा में विघ्नों को हरने वाले भगवान गणेश को भक्तो द्वारा गाजे-बाजे के साथ विदा किया।ढोल की थाप पर थिरकते युवा व गुलाल की बौछार के साथ भक्त मदमस्त होकर गणेश जी को विसर्जित करने के लिए विसर्जन स्थल पहुचे ।यहा पर अंतिम बार पूजन आरती के पश्च्यात विधि विधान से भगवान लंबोदर को अंतिम विदाई दी । जिसमे समिति के सदस्य हीरालाल धाकड़,धनालाल धाकड़ ,भंवर लाल धाकड़ सुरेश मेहता,नारायण धाकड़,कन्हैयाल धाकड़,भरत चौधरी व राकेश नन्देडा उपसरपंच प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। *झांकियो में पुरुषों ने दिखाई अदाकारी* वही दूसरी ओर 1,श्री राम नवयुवक मंडल 2, श्री देवनारायण कला मंडल द्वारा कई कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्सन किया ।जिसकी तैयारी कई दिनों से चल रही थी ।जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से कई संख्या में लोग यहाँ झाकिया देखने को आते है ।
रिपोर्ट जय पाटीदार।