बैटरी चोरी करने वाले आरोपियो को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार ,थाना पथरिया पुलिस की कार्यवाही
रिपोर्ट = जे के मिश्र
बिलासपुर मुंगेली-दिनांक 09.09.2024 को प्रार्थी बलराम साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 25 वर्ष साकिन लौदा थाना पथरिया जिला मुंगेली के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 29.08.2024 को रात्रि में ट्रेक्टर क्रमांक सी.जी. 10 ए सी 5639 को अपने चाचा नारायण साहू के घर पास खडा किया था वही पर मेरे चाचा नारायण साहू सोल्ड ट्रेक्टर व राजेश साहू के ट्रेक्टर क्रमांक सी.जी. 28 एल 8436 में लगे बैटरी को अज्ञात आरोपी के द्वारा 03 नग बैटरी किमती 21000 रूपये का चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 207/2024 धारा 303(2) 3(5) बीएनएस. एवं प्रार्थी रामविलास साहू पिता प्रेमलाल साहू साकिन गोइन्द्री के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपी के द्वारा ट्रेक्टर में लगे 05 नग बैटरी किमती 2800 0 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 303(2) 3(5) बीएनएस. पंजीबद्ध hकर वरि. पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल (भापुसे) से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी रघुवीर लाल चन्द्रा द्वारा पुलिस टीम तैयार कर मुखबीर सूचना प्राप्त कर कुछ व्यक्ति सुजकी वाहन में बैटरी बेचने के फिराख में ग्राम चोरभट्टी में घुम रहे है कि जो घेराबंदी कर पकडे जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम रिषु यादव, रिषभ यादव बताया कि ग्राम लौदा, बैजना, गोइन्द्री, पथरिया, धरदेई में खडे ट्रेक्टरो में लगे बैटरी को चोरी करना बताये है जिन्हे हिरासत में लेकर थाना लाये आरोपियो से पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जो बताया कि दिनॉक 28,29.08.2024 एवं अन्य दिनॉक को अपने साथी के साथ कुल 08 नग अलग-अलग ग्रामो से बैटरी चोरी करना बताया तथा घटना मे प्रयुक्त 01 सुजकी मो.सा. तथा पाना को जप्त कर आरोपी 01. रिषु यादव पिता सुनील यादव उम्र 18 वर्ष 10 माह साकिन वार्ड क्रमांक 11 चोरभट्टी थाना पथरिया जिला मुंगेली, 02. रिषभ यादव पिता कृष्ण कुमार यादव उम्र 18 वर्ष 10 माह साकिन वार्ड क्रमांक 12 चोरभट्टी थाना पथरिया जिला मुंगेली से 08 नग बैटरी किमती 49000 रूपये एवं सुजकी मोटर सायकल किमती 10000 रूपये जमुला 59000 रूपये को बजाप्ता सुमार कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है पृथक से न्यायिक रिमाण्ड तैयार कर भेजी जाती है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर लाल चन्द्रा, सउनि. पुहकल सिंह ठाकुर, सउनि.नरेश साहू, प्र.आर. 177 मुकेश कुर्रे, आर. 180 हलीश गदेले, आर. 193 सोनू जागडे,आर. 11 लाल जी आनंद, आर. 651 गोपेन्द्र सिंह ठाकुर, आर. 163 पंकज निर्णजक की अहम भुमिका रही।