विगत तीन दिनों की बारिश से परलकोट क्षेत्र में अस्त व्यस्त स्थिति
रिपोर्ट उत्तम बनिक
विगत तीन दिनों से भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है जिसके चलते सैकड़ो गांव टापू में तब्दील हो गई है बांदे तहसील से सीताराम रेंगाबही आगमन बंद हो चुकी है सैकड़ो एकड़ खेत पानी में डूब चुका है जिससे सभी फसल नष्ट हो चुकी है किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं जो की परलकोट क्षेत्र में खेती किसानी यहां के लोगों का आय का एकमात्र जरिया है पर लकोट क्षेत्र में कई बड़ी-बड़ी जलाशय हैं सिंचाई के उपयोग में ले जाते हैं अत्यधिक बारिश होने के कारण जलाशय में ओवरफ्लो हो रहा है जिससे किसानों के खेत में पानी भर गया है खड़ी फसल बर्बाद होने के कगार पर है फूल पुलिया के ऊपर से 2 फीट पानी ऊपर से चला है कई लोग अपने दो पहिया चार पहिया वाहन लेकर जान जोखिम में डालकर नाले पर कर रहे हैं बीते दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष अंतागढ़ राधेलाल नाग जी का काफिला पखांजूर आते वक्त महला नाला पार करते समय गाड़ी के साथ बह गए, जिला प्रशासन एवं अंतागढ़ विधायक विक्रम देव उसण्डीजी सूचना मिलते साथ ही घटनास्थल पर जाकर जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों की मदद लेकर उनको सकुशल बाहर निकला गया