जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर सन्नू हेमला
बीजापुर 10 सितम्बर 2024- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले के नक्सल पीड़ित व्यक्तियों/परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से तथा पर्याप्त सुरक्षा एवं पुनर्वास हेतु शासन द्वारा स्वीकृत आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास कार्य योजना में निहित प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न बिंदूओं पर विस्तृत समीक्षा की गई जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2023 के आत्मसमर्पित नक्सलियों को 15 लाख 25 हजार प्रोत्साहन राशि के समायोजन एवं छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत नक्सली हिंसा में आम नागरिकों के मृत शारीरिक रूप से निःशक्त होने/गंभीर रूप से घायल होने, सम्पति की आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से क्षति होने पर कार्ययोजना की उप खण्ड (क) के कंडिका -4 ए का 4.1.1 (1) में उल्लेखित प्रावधानुसार हत्या-15, घायल -05, आगजनी तथा आईईडी विस्फोट में क्षति 01 कुल 24 प्रकरण में राहत सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव, डीएफओ श्री रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, पुलिस उप अधीक्षक श्री तुलसीराम लेकाम सहित सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण/कमांडेट उपस्थित थे।