खंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रामराजा स्टेडियम पलेरा में हुआ सम्पन्न
रिपोर्टर मनीष कंथरिया
# दिनांक _11.9.2024 दिन – बुधवार को विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया/कार्यक्रम के उद्घाटन के मुख्य अतिथि श्री संदीप तिवारी (रानू) उपाध्यक्ष नगर पंचायत पलेरा एवं श्री हरसेवक राजपूत जी (जनपद सदस्य ) थे / विशिष्ट अतिथि श्री आर.के.जैन विकासखंड शिक्षा अधिकारी पलेरा,श्री महेश रावत जी (प्राचार्य) सीएम राइज स्कूल पलेरा, बी.एस.राजपूत जी (प्राचार्य), रामलाल विश्वकर्मा जी मॉडल स्कूल पलेरा,श्री सोनू विश्वकर्मा जी (संवाद दाता)बंसल न्यूज,श्री सूरज राजपूत जी (संवाद दाता (दैनिक भास्कर),बबलेश राजपूत,जयपाल राजपूत, करन राजपूत जी उपस्थित रहे /कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की आराधना,पुष्प ,रोरी से तिलक करके किया गया/जानकारी देते हुए क्रीड़ा प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह राय एवं सह प्रभारी रामसिंह राजपूत जी ने बताया कि आज खेल_ कबड्डी के मिनी,जूनियर तथा सीनियर बालक एवं बालिका की टीमों के मध्य मैच खेले गए तथा इनमें से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता टीकमगढ़ के लिए किया गया/ आज के मैच में सीएम राइज स्कूल पलेरा ने द्रोणा कॉन्वेंट स्कूल पलेरा की बालक और बालिकाओं को टीमों को हराया और विजेता बनी तथा गोल्ड मेडल प्राप्त किया/प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महेश पटेरिया जी (मंडल अध्यक्ष) भा.ज.पा. पलेरा,विशिष्ट अतिथि श्री सुनील खटीक जी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष)पलेरा एवं श्री पवन सिंग्या जी(सांसद प्रतिनिधि)पलेरा ने विजेता और उप विजेता छात्र एवं छात्राओ को शील्ड व पुरुस्कार वितरित किए और महेश पटेरिया जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल खेलना हमारे जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए /खेल से ही हम स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रह सकते हैं/आज हम सबका सौभाग्य है कि हमारे नगर पलेरा में इतना शानदार खेल स्टेडियम बना है,जिसकी नींव श्री हरिशंकर खटीक जी (विधायक एवं प्रदेश महामंत्री ) ने रखी थी और आज हमारे नगर,तहसील के होनहार बच्चे खेल रहे है/ उन्होंने सभी बच्चों को जिला,संभाग एवम राज्य, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने परिवार,नगर, जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी / कार्यक्रम के अंत में सीएम राइज स्कूल पलेरा के क्रीड़ा प्रभारी शैलेंद्र सिंह राय ने सभी अतिथियों का आभार जताया/सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन रामसिंह राजपूत जी ने किया/