तेजा धाम सुरसुरा से अखंड दिव्य ज्योत के साथ लौटे पैदल यात्री दल का चिनगुन में जोरदार स्वागत
रिपोर्टर कालूराम जाट
बड़वाह। महेश्वर के जाट बाहुल्य ग्राम चिनगुन से राजस्थान के तेजा धाम सुरसुरा अखंड दिव्य ज्योत लेने गये पैदल यात्री दल के पुनः गांव लौटने पर ग्रामवासियों द्वारा अखंड ज्योत के पूजन अर्चन के साथ युवाओं का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत कर ढोल ढमाको के साथ जुलूस निकाला गया ज्ञात रहे सुरसुरा से करीब 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर गांव लौटे इन पैदल यात्रियों का रास्ते में ग्राम गुलावड़ मंदोरी आदि गांवों में भी तिलक लगाकर फूल मालाओं से यात्री दल का स्वागत किया गया तथा सकुशल यात्रा पर हर्ष जताते हुए अखंड ज्योत की पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लिया अखंड ज्योत को ग्राम के तेजाजी मंदिर पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखी गयी है गुरुवार को तेजा दशमी पर विधि विधान से दिव्य ज्योत की स्थापना की जायेगी तेजा दशमी का पर्व यहां भी धूमधाम से मनाया जायेगा