बाढ़ में फसे लोगों को रेस्क्यू किया गया,
रिपोर्टर- सलमान खान
दबंग केसरी, जिले में अतिवर्षा होने से नदियों आदि में आई बाढ़ पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कंट्रोल रूम में बैठकर बाढ़ पर नजर रखी, जहां से जो खबर मिली तत्काल कार्रवाही सुनिश्चित की गई। बाढ़ में फसे लोगों को रेस्क्यू किया गया।
कलेक्टर कोचर ने बताया गत दिनों ग्राम बंशीपुर तहसील जबेरा में जलभराव में फंसे बिजली गिरने से घायल 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तहसील तेंदूखेड़ा में पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टियों को जलभराव के बीच से सुरक्षित बाहर लाया गया। ग्राम आंखखेड़ा में सरपंच के तबियत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें इलाज हेतु जलभराव से बाहर निकाला गया। बांदकपुर में अस्पताल के चारों ओर जलभराव होने के कारण 6 गर्भवती महिलाओं सहित 9 लोगो को सुरक्षित निकाल एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। ग्राम बांसा तारखेड़ा में जलभराव होने के कारण रेस्क्यू टीम गांव तक गई परंतु ग्रामीणों के सुरक्षित होने के कारण प्रशासन से चर्चा कर रेस्क्यू समाप्त किया गया। बिलाई चौकी में जलभराव होने के कारण चौकी स्टाफ एवं शासकीय रिकॉर्ड को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया आज नरसिंहगढ़ चौकी के अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा चकेरी में जलभराव होने के कारण 11 सितम्बर 24 को 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तेज बहाव होने एवं शेष ग्रामीणों के सुरक्षित होने के कारण रात में रेस्क्यू रोक दिया गया एवं टीम को घटनास्थल पर ही रात्रि रोका गया। पुनः सुबह रेस्क्यू टीम ग्राम पहुंची लेकिन जलभराव कम होने एवं ग्रामीणों के सुरक्षित होने के कारण प्रशासन से चर्चा कर रेस्क्यू समाप्त किया गया। चौकी मुराछ थाना गैसाबाद में जलभराव की सूचना पर रात्रि दो बजे टीम को रवाना किया गया, फिलहाल रेस्क्यू जारी है।