भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अधिकारी ने गणेश बप्प को नम आंखों से दी विदाई

दबंग केसरी *परासिया :-* बड़कुही नगर के क्षेत्र वासियों ने गणेश प्रतिमा की दस दिनों तक सुबह शाम पूजा अर्चना की उसके बाद नगर के क्षेत्रवासियों ने बड़े ही हरसोल्लास से बड़े धूम धाम से ढोल नगाड़ों के साथ नगरवासियों ने झूमते गाते ब गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना के नारे लगाकर गणेश प्रतिमा कि पूजा अर्चना के बाद विसर्जित किया इस दौरान आखिल भारतीय आदिवासी परिषद ब्लॉक उपाध्यक्ष निलेश मार्सकोले अंकित भाई (गब्बर) घनश्याम बरखे कार्तिक रावत अभय कुशवाहा विकास राज अमन जैन कुणाल जैन मोहित डेहरिया विवेक चौरसिया अर्जुन डे हरिया मोहित धुर्वे नमन राठी अन्य नगरवासी उपस्थित हुए।
संवाददाता – अर्जुन मर्रापे