नगर परिषद् सरदारपुर आज भी भूमिहीन – विधायक प्रताप ग्रेवाल
रिपोर्टर गणेश मारु
गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता मे आयोजित समीक्षा बैठक मे सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कई जनहित के मुद्दे उठाए एवं प्रभारी मंत्री को सरदारपुर विधानसभा के विकास कार्यो के लिए मांग पत्र सौंपा। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि मिल्कियत शासन के समय सरदारपुर जिला था उस समय सभी विभागो को शासन द्वारा जमीन दी गई जिसमे नगर परिषद् सरदारपुर को भी 407 बीघा जमीन दी गई थी उसमे कुछ जमीन निजी हाथो मे कैसे चली गई ? , तो शेष जमीन का कोई अता पता ही नही है वर्तमान मे नगर परिषद् सरदारपुर आज भी भूमिहीन है। विधायक ग्रेवाल ने कचनारिया के कोटेश्वरी नदी पर ब्रिज निर्माण, रिंगनोद से गुमानपुरा मार्ग पर एवं नरसिंह देवला मे जर्जर पुलिया, सरदारपुर विधानसभा मे सोयाबीन की फसल का सर्वे कराकर मुआवजा प्रदान करने, सिविल अस्पताल सरदारपुर मे विगत 2 वर्ष से बंद पडी सोनोग्राफी मशीन प्रारंभ करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजोद मे ड्रेसिंग रूम नही होने से महिला शौचालय के बरामदे मे अस्थाई डेªसिंग रूम बनाने, सरदारपुर विधानसभा मे 214 भवन विहीन आंगनवाडी, महिला बाल विकास मे विगत 2 वर्ष से बच्चो की सामग्री नही मिलने आदि कई जनहित के मुद्दे उठाए। साथ ही विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सरदारपुर विधानसभा मे नर्मदा सिंचाई परियोजना से वंचित ग्रामो के लिए नवीन सिंचाई परियोजना तैयार करने, कचनारिया मे कोटेश्वरी नदी पर ब्रिज निर्माण करने, क्षैत्र के 108 मजरे, टोले, फलिये मे 24 घण्टे विद्युत वितरण व्यवस्था करने, सरदारपुर-भौपावर मार्ग से झिर्णेश्वर कुमारपाट सहित अन्य आवश्यक डामरीकरण रोड की स्वीकृती प्रदान करने, बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने हेतु हातोद औद्योगिक क्षैत्र को विकसित कर उद्योग स्थापित करने, प्रा.स्वा.केन्द्र दसई एवं राजोद का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उन्नयन करने, शा.उ.मा.वि. लाबरिया मे कृषि संकाय एवं शा.उ.मा.वि. दत्तीगाॅव मे विज्ञान एवं कृषि संकाय प्रारंभ करने, किसानो को खाद वितरण मे सुविधा प्रदान करने हेतु राजोद, बरमण्डल, दसई, अमझेरा मे नगद भुगतान पर खाद वितरण केन्द्र प्रारंभ करने की मांग रखी।