Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

अनाज व्यापारी से 2 लाख 80 हजार लूटने वाले गिरफ्तार

रिपोर्ट-सुशील चौहान

बरघाट के ग्राम पिंडरई कला मे अनाज व्यापारी से दिन दहाड़े हुई 2,80,000 रूपये की लूट के शातिर आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं।दिनांक 05/09/2024 को सूचनकर्ता वीरसिंह पिता चैनसिंह गौतम उम्र 55 साल निवासी गोरखपुर थाना बरघाट के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि 02 अज्ञात मोटर सायकल चालको द्वारा सूचनाकर्ता को बैंक से रूपये निकालकर बरघाट से गोरखपुर जाते समय रास्ते मे पिंडरईकलॉ के पास मेनरोड पर वीरसिंह की मोटर सायकिल को लात मारकर गिराकर वीरसिंह के सिर में हथोड़ी से चोट पहुंचाकर नगदी 2,80,000 रूपयो से भरा बैग लूटकर भाग गये है कि रिपोर्ट पर थाना बरघाट में अपराध क्रमांक 472/24 धारा 309 (6) बीएनएस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी. डी. शर्मा के द्वारा लगातार मागदर्शन देकर कार्यवाही कराई गई। जिसके तारत्मय में अनुविभाग स्तर पर टीम गठित की गई। थाना बरघाट एवं थाना अरी के पुलिस अधिकारियो की टीम ने लगातार मेहनत कर गोपनीय सूत्रो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई।घटना दिनांक 05/09/2024 को आरोपी राजा हरदहा निवासी बम्हनी थाना बम्हनी जिला मंडला एवं आरोपी मंजीत सिंह ठाकुर निवासी मुगधरा थाना बम्हनी जिला मंडला का घटना स्थल पर आने की पुष्टि हुई। आरोपियो के संबंध मे विस्तृत जानकारी एकत्र करके उक्त दोनो आरोपीयो को हिरासत में लिया गया। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी राजा हरदाह एवं मंजीतसिंह ठाकुर के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। विधिवत गिरफ्तारी की गई विस्तृत विवेचना की जाकर न्यायालय पेश किया जायेगा।

*जप्तशुदा राशि एवं सामग्री* 1. नगदी 1,35,000 रूपये(शेष राशि नशे में उड़ा देना बताया गया)घटना में प्रयुक्त मो.सा. टी. व्ही. एस. रेडान, घटना में प्रयुक्त हथौडी। नग एंड्राइड फोन, 1 नग कीपेड फोन।

*सराहनीय कार्य*

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे के नेतृत्व में निरीक्षक मोहनीश बैस थाना प्रभारी बरघाट, निरीक्षक किशोर वामनकर थाना प्रभारी डूंडासिवनी,उपनिरीक्षक आशीष खोब्रागडे थाना प्रभारी अरी, उपनिरीक्षक फूंदुलाल उइके, उपनिरीक्षक श्रीचंद मरावी, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र उपाध्याय, सउनि सुबोध मालवीय, सउनि देवेन्द्र जयसवाल, प्र. आर. 486 जिनेन्द्र ठाकुर, प्र. आर. 469 संजय यादव, आर. 575 नेपेन्द्र चौधरी, आर. 370 उपेन्द्र नागभिरे, आर. 249 राजेन्द्र कटरे, आर. अजय बघेल, आर.679 दिनेश, आर. 521 हेंमत राहंगडाले, आर. 385 लकेश पटले, आर. 671पारस तुरकर, आर.783 केशरीनंदन एडे का विशेष योगदान रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!