मामला ब्यौहारी जनपद के नौढिया का
लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार
ब्यौहारी जनपद की बहुचर्चित ग्राम पंचायत नौढिया मे सरकारी राशि के ख्यानत के मामले मे यफआईआर दर्ज कराने के आदेश का मामला प्रकाश मे आया है । गौरतलब है कि ग्राम की एक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य मे एक सरकारी कर्मचारी का नाम मस्टर रोल मे भरकर गलत तरीके से सरकारी राशि के प्रभक्षण किया गया है इसके अलावा मटेरियल खरीदी मे भी ब्यापक गडबडियो की शिकायते है हालाकि नौढिया मे ऐसे कई मामले है लेकिन शिकायत की जाच मे प्रमाणित पाऐ गऐ तथ्य पर जिला पंचायत के स्थानांतरित सीईओ राजेश जैन द्वारा नौढिया सरपंच सचिव पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेस जारी किया गया है जिसके पालन मे कोताही बरती जा रही है खबरे है कि जैन साहब के स्थानांतरण के बाद नौढिया पंचायत का यह आदेश संम्बंन्धित सरपंच सचिव के प्रभाव मे आकर सीईओ के एक बाबू द्वारा दबा दिया गया है फोन पर हुई चर्चा के अनुसार ब्यौहारी जनपद के सीईओ विजय सिह द्वारा बताया गया है कि अभी तक हमे नौढिया पंचायत वाला आदेश नही मिला है जबकि शिकायत कर्ता के हवाले से जानकारी दी गई है कि जारी आदेश जिला पंचायत के कथित गौतम बाबू द्वारा पहले दबाया गया बाद मे ब्यौहारी सीईओ के वाट्साप पर भेज दिया गया है लेकिन सरपंच सचिव को वचाने के लिऐ उसे यहा भी दबाया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि सरपंच छोटेलाल सिंह एवं सचिव दिलीप पाण्डेय द्वारा लगातार गडबडिया किऐ जाने की दर्जनो शिकायते जनपद, जिला पंचायत,कलेक्टर कमिश्नर कार्यालय मे लम्बित है जिन पर भी कई गंम्भीर आरोप लगाऐ गऐ है जो जाच के प्रक्रम मे बताऐ जा रहे है खबरे है कि बेडरा,खडौली मे पुलिया निर्माण कार्य और ग्रेवल सडक नौढिया मे कई लोगो के फर्जी तरीके से मस्टर रोल मे नाम डालकर मजदूरो से वसूली करने का मामला प्रकाश मे आया है जिस पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जारी आदेश को दफन करने की साजिस मातहत अमला द्वारा की जा रही है खबरे ऐ भी है कि शिकायत कर्ता द्वारा मामले मे पंचायत के उपसरपंच सहित दो और अन्य लोगो का नाम मामले मे जोडने का आवेदन कमिश्नर कार्यालय मे दिया गया है जिनके द्वारा मनमानी पूर्वक श्रमिक नामावली मे नाम जोडकर अपने कियोस्क बैक से राशि निकाली गई है उसकी भी जाच होनी चाहिए ।
इन्होने कहा
अभी तक मुझे नौढिया पंचायत का वो आदेश नही मिला है जो जारी हुआ है जैसे ही मुझे आदेश की कापी मिलेगी तुरंन्त कार्यवाही की जाएगी ।
(इन्जीनियर विजय सिह सीईओ ब्यौहारी )
मेरे एक आवेदन पर जाच के बाद 6 हजार 3 सौ 70 रुपये के ख्यानत की पुष्टि के बाद जिला सीईओ द्वारा सरपंच/सचिव पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है जबकि दो अन्य मामलो मे जाच कार्यवाही प्रचलन मे है लेकिन जनपद से जिला तक सरपंच सचिव की अकूत सम्पत्ति के प्रभाव मे आकर जिला और जनपद के जिम्मेवार लोग उक्त आदेश को दबा रहे है मैने कमिश्नर साहब को अवगत करा दिया है अब सोमवार को अदालत की शरण मे जाऊगा ।
( मुकेश मिश्रा शिकायत कर्ता )