मैनपुर ब्लॉक के नयापारा पंचायत मे पि डब्ल्यू डी वालो का एक और लीपा पोती
रिपोर्टर, दिलीप नेताम
सड़क सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत में जो शासन प्रशासन ने नियम निकाले हुए हैं कि सड़क की सुरक्षा करो अपने आप को सुरक्षित करो हेलमेट लगाओ वाहन का लाइसेंस दिखाओ नाना प्रकार के नियमो का पालन पालन करने के लिए सरकार जनता को कहती है और जनता उनके नियम का पालन करती है परंतु रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता क्या करे,, मैनपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत नयापारा कछार पारा कोकडीमाल के बीचों बीच ये जो हादसे का शिकार होने वाली सक्षम सड़क दिख रही है आने वाले समय हादसे का शिकार हो सकता है जनता तो सिर्फ इसका खामियाजा भुगत सकते है, परन्तु इसका मुवाजा नही ले सकते,, इसलिये लोकनिर्माण विभाग पी.डब्लू.डी वाले इस ओर ध्यान दे और इसकी मरम्मत के साथ जो इनके ठेकेदार हैं निर्माण एजेंसी है इनके प्रति सख़्त कार्यवाही करे स्थल निरीक्षण कर इनके लाइसेंस को रद्द करे, क्योंकी यह जो सड़क पर थूक पॉलिश जो थूक पॉलिश जो हुवा है वो केवल 07 माह ही हुवा है,,