मन वाणी और शरीर से संपूर्ण संयम में रहने का सार ही ब्रह्मचर्य है : सन्नमय भैया जी

बलोदा बाजार । अनंत चतुर्दशी दसलक्षण पर्व का अंतिम उत्तम ब्रह्मचर्य हमें निज आत्मा में लीन हो खुद को जानना सिखाता है आज के दिन भगवान श्री जी के शांति धारा करने का सौभाग्य प्रथम पंडित धन प्रसाद जी जैन अनुराग जैन एवं द्वितीय श्री जी के शांति धारा करने का सौभाग्य जैन समाज के कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन विपिन जैन व अजीत जैन को प्राप्त हुआ । इसके साथ ही इसके साथ ही भगवान श्री वासु पूज्य स्वामी का निर्वाण दिवस पर लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य ऋषभ जैन विपिन अजीत जैन को प्राप्त हुआ पूर्व की तरह सन्नमय भैयाजएवं पंडित धन प्रसाद जी ने मंत्र उच्चारण से इसे पूर्ण किया और साथ ही आरती भजन एवं गायन ने जो समा बांधा वह देखते ही बन रहा था पंडित धन प्रसाद जी आज पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखे आज के दिन श्रीमती मनोरमा देवी जैन का मंत्र उच्चारण भी सुनने को मिला जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश जैन जी ने बताया कि आज दस लक्षण पर्व का अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष में समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे । और आज ब्रह्मचर्य पर चर्चा करने पर बताया की कामवासनाओं पर विजय प्राप्त कर इंद्रियों पर नियंत्रण कर समस्त विषयों से अनुराग त्याग कर द्रव्यों से रहित निज शुद्ध आत्मा में रमना ही ब्रह्मचर्य है । ब्रह्मचर्य सभी धर्म का राजा है समाज के सचिव अमित जैन ने बताया कि इंद्रियों पर नियंत्रण एवं शुद्धता ही ब्रह्मचर्य धर्म है रोज की तरह महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भजन गीत और कव्वाली का बेहतरीन कार्यक्रम था कल के दिन मंदिर में उपस्थित जनों में समाज के संरक्षण इंद्र कुमार जैन महावीर जैन पदमचंद जैन, रमेश जैन, नगर पालिका बलोदा बाजार के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक जैन दिलीप जैन महेंद्र जैन कपूर चंद जैन शैलेश जैन सुरेश जैन नरेंद्र जैन प्रवीन जैन संजय जैन अखिलेश जैन लकी जैन मयूर जैन रवि जैन सहसचिव सुभाष जैन प्रचार प्रसारक सुमित जैन नितिन जैन सुधीर जैन जितेंद्र जैन गोलू जैन अनुराग जैन एवं महिलाओं में समाज की अध्यक्षता सुमन जैन ममता जैन साधना जैन शोभा जैन निर्मला देवी जैन बिना जैन संध्या जैन दीप्ति जैन मीनल जैन एकता जैन नेहा जैन रंजन जैन डिंपल जैन आदि उपस्थित थे
रिपोर्ट (सतीश कुमार वर्मा )